Printer —
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस ( Output Device) है जो कंप्यूटर से प्राप्त जानकारी को कागज पर छापता है कागज पर आउटपुट की यह प्रतिलिपि हार्ड कॉपी )Hard Copy) कहलाती है|
Types of Printer (प्रिंटर के प्रकार)—
प्रिंटिंग विधि (Printing Method) के हिसाब Printer दो तरिके के होते हैं इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer) तथा नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printing)|

इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer)–
Impact Printer वे प्रिंटर होते हैं जो अपना Impact (प्रभाव) छोड़ते हैं जैसे टाइपराइटर प्रिंटिंग (Printing) की यह विधि टाइपराइटर (Typewriter) की विधि के समान होती है जिसमें धातु का एक हैमर (hammer) या प्रिंट हैड (Print Head) होता है जो कागज व रिबन (Ribbon) से टकराता है इम्पैक्ट प्रिंटिंग (Impact Printing) में अक्षर या कैरेक्टर्स ठोस मुद्रा अक्षरों (Solid Font) या डॉट मेट्रिक्स (Dot Matrix) विधि से कागज पर उभरते हैं Impact Printer की अनेक विधियाँ हैं| जैसे-
- Dot Matrix Printer
- Daisy Wheel Printer
- line Printer
- Chain Printer
- Drum Printer etc.
Dot Matrix Printer–
यह एक इम्पैक्ट प्रिंटर (Impact Printer) है , इस प्रिंटर के प्रिंट हैड (Print Head) में अनेक पिनो (Pins) का एक मैट्रिक्स (Matrix) होता है और प्रत्येक पिन के रिबिन (Ribbon) और कागज (Paper) पर स्पर्श से एक डॉट (Dot) छपता हैं अनेक डॉट मिलकर एक कैरेक्टर बनाते (Character) है|
line Printer-
यह एक बार में एक कैरेक्टर छापने की बजाय एक लाइन को एक बार में छाप सकता है ।
नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer)—
नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer) में प्रिंट हैड (Print Head) या कागज (paper) के मध्य संपर्क नहीं होता है इसमें लेजर प्रिंटिंग (Lager Printing) द्वारा प्रिंट कि जाती है इसलिये इसकी Quality High होती है | Non-Impact Printer की अनेक विधियाँ हैं जैसे-
- Laser Printer
- Inkjet Printer
- Thermal Printer
Laser Printer–
इस प्रिंटर में कार्टरेज का प्रयोग किया जाता है जिसके अंदर सुखी स्याही (Ink Powder) को भर दिया जाता हैं लेजर प्रिंटर के कार्य करने की विधि मूलरूप से फोटोकॉपी मशीन की तरह होती है , लेजर प्रिंटर (Laser Printer) 300 से लेकर 600 DPI (Dot Per Inch) तक या उससे भी अधिक रेजोलुशन की छपाई करता है।
InkJet Printer—
यह Non Impact Printer है जिसमे एक Nozzle (नोजल) से कागज पर स्याही की बूंदो की बौछार करके कैरेक्टर व ग्राफिक्स प्रिंट किये जाते है इस प्रिंटर का आउटपुट बहुत स्पष्ट होता है , क्यों कि रंगीन इंकजेट प्रिंटर में स्याही के चार नोजल होते है नीलम लाल पीला काला इसलिए इसको CMYK प्रिंटर भी कहा जाता हैं तथा ये चारो रंग मिलकर किसी भी रंग को उत्पन्न कर सकते है इसलिए इनका प्रयोग (use) सभी प्रकार के रंगीन प्रिंटर (Colored Printer) में किया जाता है|
थर्मल ट्रांसफर प्रिंटर (Thermal Transfer Printer)–
यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे कागज पर मोम (wax) आधारित रिबन से अक्षर प्रिंट (Print) किये जा सकते है इस प्रिंटर के द्वारा किया गया प्रिंट ज्यादा समय के लिए स्थित नहीं रहता अर्थात कुछ समय बाद प्रिंट किया गया Matter पेपर से मिट जाता हैं सामान्यतः इन प्रिंटरो का प्रयोग ATM मशीन में किया जाता हैं|
Printer
Congratulations - you have completed Printer.
You scored %%SCORE%% out of %%TOTAL%%.
Your performance has been rated as %%RATING%%