Types of Accounts and Golden Rules In Hindi
Personal Account (व्यक्तिगत खाता)
Personal Account वैसे account को कहा जाता है जो की किसी भी व्यक्ति, किसी कंपनी या किसी संस्था से संबंधित होते हैं| दुसरे शब्दों में कहें तो वैसा account जो किसी भी व्यक्ति, organization, company से जुड़े होते हैं उसे Personal Account कहा जाता है| जैसे की मोहन का खाता (Mohan का account), Bank account इत्यादि| Personal account के अंतर्गत निम्नलिखित खाते आते हैं:Mohan account
Bank account
Capital account
Supplier or customer account
Financial and institution account
Drawing account
XYZ limited account etc.
Real Account (वास्तविक खाता)
Real account वैसे account को कहा जाता है जो वस्तु या संपत्ति से related होते हैं| अगर accounting के term में कहें तो वैसा account जो की assets (goods and services) और liabilities (ऋण या कर्जा) से related होते हैं उसे Real Account कहा जाता है| Real account निम्नलिखित प्रकार के होते हैं:Land account
Building account
Machinery account
Furniture account
Vehicles account
Cash account etc.
Nominal Account (नाममात्र के खाते)
Nominal Account वैसे account को कहा जाता है जिसमे आय (income) और खर्च (expenses) के बारे में लिखा हुआ रहता है| Nominal account निम्न प्रकार के होते हैं:Salary account
Interest account
Discount account
Purchase account
Wages account
Commission pay or receive account
Insurance accoun
0 Comments