Journal in hindi

What is Journal

Journal (रोजनामचा):- 

जब संस्था में कोई Transaction की घटना होती है तो उन घटना को व्यवस्थित ढंग से Book of Account में Chronological order (Debit and Credit के नियमानुसार) लिखा जाता है जिसे Journal कहते हैं।रोजनामचा दो शब्दों के संयोग से वना हुआ है । इसमें पहला शब्द रोज है तथा दूसरा शब्द नामचा है । रोज से मतलब प्रतिदिन से होता नामचा से मतलब दर्ज करने से होता है अर्थात लिखने से होता है ।

प्रत्येक दिन के लेन-देनों को तिथि अनुसार लिखे जाने को रोजनामचा कहते हैं । व्यवसाय के घटना क्रमों को तिथि अनुसार लिखा जाना रोजनामचा कहलाता है ।
जर्नल के फार्मेट


Question –

  1.     Kailash started business worth ₹ 78000 on Date 12/04/2017
  2.     Purchase goods on credit from Mohan worth ₹ 21000 on Date 15/04/2017
  3.     Sold goods on Credit  to Ramesh Worth ₹ 25000 on Date 18/04/2017
  4.     Purchase Furniture from Moolchandani Worth ₹ 2300 on Date 21/04/2017
  5.     Paid electric bill ₹ 1500 on Date 30/04/2017


 


Post a Comment

0 Comments