Social networking (सोशल नेटवर्किंग):-
सोशल नेटवर्क सेवाएं उन लोगों की ऑनलाइन कम्युनिटी है जो लोग अपनी इच्छा पसंद व गतिविधियों को शेयर करना चाहते हैं एवं दूसरों की इच्छा व पसंद के बारे में जानकारी रखना चाहते हैं ज्यादातर सोशल नेटवर्क सेवाएं इंटरनेट पर आधारित होते हैं |
Facebook:-
एक बहुत ही लोकप्रिय और मुफ्त सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है. इसके संस्थपक मार्क जुकरबर्ग है जिन्होंने कैमरीज यूनिवसिटी में 4 फरवरी 2004 में Facebook को विकसित किया ।
Linkedin:-
linkedin भी वेबसाइट की तरह सोशल नेटवर्किंग साईट है, यह एक प्रोप्रेशनल सोशल नेटवर्क साइट है जिसको 14 दिसंबर 2002 में बनाया गया था तथा 5 मई 2003 को लांच किया इसके फाउंडर Reid Hoffman थे इसका यूज जॉब सर्च करने के लिए किया जा सकता है
Twitter :-
यह एक माइक्रो ब्लागिंग तथ सोशल मीडिया साइट है. Twitter की मदद से आप किसी भी topic पर post कर सकते हैं. लेकिन इसमें केवल 280 charaters की ही limit होती है. Twitter को March 2006 में Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone, और Evan Williams के द्वारा हुई थी और इसे उसी वर्ष ही July में launch किया गया था.
Instagram:-
यह एक social media app है जिसे सन 2010 में Kevin Systrom और Mike Krieger ने विकसित किया गया था इसे सन 2012 में फेसबुक ने खरीद लिया यह उपयोगकर्ता को फोटो और वीडियो सार्वजनिक या निजी रूप से दीखाने का कार्य करता हैं ।
IMS(Instant Messaging Service)— Whatsapp,Telegram, etc.
Whatsapp:-
WhatsApp स्मार्टफोन पर चलने वाली एक प्रसिद्ध Messaging App हैं इसके फाउंडर Brian Acton और Jan Koum ने मिलकर इस app को 2009 में ही बना लिया था. व्हाट्सप्प ग्रुप में हम एक साथ 256 लोगो से संपर्क कर सकते है facebook ने19 फरवरी 2014 को इसे खरीद लिया था
Telegram:-
Telegram एक could-based instant messaging service है. टेलीग्राम को सबसे पहले सन 2013 में दो भाइयों Nicolae Derov और Pavel Derov ने लांच किया |
0 Comments