MicroSoft Windows in hindi


Microsoft Windows --

M.S. Windows Perosnal Computer के लिये Microsoft द्वारा विकसीत operating system है। इसके संस्थापक Bill gates और paul Ellen है। यह ग्राफिकल (GUI) की सुविधा प्रदान करता है।

Desktop

computer system में booting की क्रिया समपन्न होने पर जो screen हमारे सामने दिखाई पड़ता है। उसे Desktop कहते है। यह सभी programme तथा उनका पहुँचने का आवश्यक command की भूमी है।

Icon

Desktop पर जो Figure के छोटे-छोटे Group दिखाई देती है। उसे Icon कहते है। इनकी Help से हम किसी भी programme को आसानी के साथ open कर सकते है।

My Computer

यह Desk Top पर important Icon होता है। इसकी help से हम Drive को use करते है।

Recycle Bin

जब हम किसी file या folder को delete करते है, तो वह एक Recycle bin में जा करके store हो जाता है। यह तब तक रहता है जब तक हम इसे वहाँ से भी delete न कर सकते है।

Start button

इस पर click करने से एक नया menu open होता है जिसे start menu कहते है इसमें निम्न option होते है। जैसे- All programme, document इत्यादि |

Run

किसी program को run कराने के लिए या किसी file या document को open करने के लिए run commond का use करते है ।

Log off

इसकी help से हम अपने page को close कर सकते है तथा पुनः password भरकर दूसरे Account को open कर सकते है।

Lock

इसकी सहायता से हम Computer को lock कर सकते है।

Slip

इसकी सहायता से हम Computer को Sleep mode में कर सकते है |

Shout down

इसके प्रयोग से हम कम्प्यूटर को बन्द कर सकते है |

Post a Comment

0 Comments