CPU in hindi

CPU --

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है । इसे प्रोसेसर या माइक्रोप्रोसेसर भी कहते हैं । यह पीसी से जुड़े विभिन्न उपकरणों को नियंत्रित करता है । यह कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त सूचनाओं का विश्लेषण करता है तथा प्राप्त सुचनओ को प्रोसेस करके आउटपुट में रूपान्तरित करता है । इसे कम्प्यूटर का ‘’ब्रेन’’ कहा जाता है |


इसके निम्नलिखित भाग है :-

अर्थमेटीक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit ) :-

इसका उपयोग अंकगणितीय तथा तार्किक गणना में होता है ।

कंट्रोल यूनिट (Control Unit)--


यह कम्प्यूटर के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कम्प्यूटर के सारे भागों जैसे इनपुट, आउटपुट डिवाइसेज, प्रोसेसर इत्यादि के सारे गतिविधियों के बीच तालमेल बैठाता है।

Computer Cabinate -


कम्प्यूटर के कुछ नाजुक और महत्वपूर्ण भाग एक बॉक्स में बंद रहता है यह बॉक्स लौह या प्लास्टिक का बना होता है इस बॉक्स को ही कम्प्यूट कबिनेट (Cabinet) कहते है,  कम्प्यूटर के सभी महत्वपूर्ण भाग इसके अंदर लगे होते है जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है  |

मदरबोर्ड(MotherBoard) --


मदरबोर्ड एक Printed Circuit Board (PCB) होता . जिसे Logical Board, System Board नाम से भी जाना जाता है| इसमे सभी आवश्यक उपकरण जुडे रहते हैं. जैसे-  RAM, Hard disk आदि।

SMPS --


SMPS का मतलब switched mode power supply है यह computer को power supply करता है तथा  इसमें fan लगा होता है इसमें mother Bord ,Hard disk , Dvd Writer को power supply  के लिए अलग प्रकार के wire दिए होते  है   |

Post a Comment

0 Comments