Basics of formal Language in Theory of Computation in Hindi

                                                                  Lesson-5

Basics of formal Language in Theory of Computation in Hindi--

Formal Language--

Language (भाषा ) , स्ट्रिंग का समूह होता है जो किसी नियम तथा किसी अनुक्रम के अनुसार व्य्वश्थित होता है।

Basics of formal Language in Theory of Computation in Hindi
Basics of formal Language in Theory of Computation in Hindi

Component of Any Languages (किसी भी भाषा का घटक)

-- इसमें फॉर्मल लैंग्वेज के दो Component होते है जो निम्न है -----
(1)--ग्रामर(Grammer)
(2)--ग्राही (Acceptor)

अब इसमें होता क्या है मान लीजिये यदि हम कोई लैंग्वेज ग्रम्मेर की मदद से बना ले तो हमें एक ग्राही चाहिए जो इस लैंग्वेज को पढ़ सके जैसे आप ये मान लीजिये अगर कोई लैंग्वेज जैसे हिंदी हो तो तो हिंदी समझने वाला वि कोई चाहिए।
इसलिए हमें लैंग्वेज को बनाने और प्रयोग करने के लिए हमें दो घटक की जरुरत पड़ती है एक ग्रामर (Grammer)  और दूसरा मशीन (Machine) जो इस भाषा को समझ ले।

* मशीन को हम acceptor कहते हैं।  और इसे Theory of computation में mathematical Model  बोलते है , और इस mathematical Model को ही automata कहते है। जिसके बारे में चर्चा अगीले पाठ  में करेंगे।

* लेकिन एक बात तो यह तय है की जितनी लैंग्वेज बदलेगी उतनी ही ,(Grammer) ग्रामर और (Machine) मशीन बदलेंगे।




if you wants to go main page of theory of computation in hindi then you can Clik Here!

Post a Comment

0 Comments