Theory of computation(गणना का सिद्धांत)--
![]() |
introduction of theory of computation and parts in hindi |
Introduction (परिचय)--
(1) इस कोर्स में हम यह सीखते है की computer या मशीन की गणनाओं को हम गणतीय रूप में कैसे हल करते है।(2) इसमें हम यह भी सिखाते है की कंप्यूटर के समस्या को किस कलन बिधि (alogorithm) के माध्यम से हल solve करते है।
(3) हम ये वि सीखते है की कंप्यूटर की क्या क्या सीमाएं (limitation) है। कंप्यूटर क्या क्या कर सकता है और क्या क्या नहीं
इसका मुख्य उद्देस्य कम्प्यूटर के गरणा के गणतीय रूप में प्रस्तुत करना है , इसकी शुरुवात कुछ गणतीय और तार्किक(mathematician and logical ) लोगो के द्वारा 1930 में शुरुवात की गई।
आज के समय में कम्प्यूटेशन ऑफ़ थेओरी(computation and theory) को तीन भागो में बाटा गया है--
(1) Complexity theory (जटिलता का सिद्धांत)
--इस सिद्धांत में हम यह देखते है की कौन सा समस्या आसान है और कौन सा कठिन।(2) Computability theory (गणना का सिद्धांत)
--इस सिद्धांत में हम यह देखते है की कंप्यूटर की समस्या हल (solve) हो सकती है या नहीं।computer --algoritham --computation
(3) Automata Theory (ऑटोमाटा थ्योरी)
--automata मतलबं जो मशीन खुद से ही काम करने लगे (automatic system) इस सिद्धान के माध्यम से हम यह सीखेंगे की गणना के कितने तरीके है और ये होते कैसे है ,जैसे --(i) finit automata
(ii) Context free Grammers
(iii) turning machine
if you wants to go main page of theory of computation in hindi then you can Clik Here!
0 Comments