Libre Office in hindi

Libre Office in hindi


लिब्रा ऑफिस डॉक्यूमेंट फॉउंडेशन द्रारा विकसित निशुल्क (open sorces), Application सॉफ्टवेर है यह 2010 में open  office द्रारा  बनाया गया था ।

1.Word पर कार्य करने के लिए Writer का प्रयोग करते है।

2.Spreed पर कार्य करने के लिए Cale का प्रयोग करते है ।

3.Slide  show पर कार्य करने के लिए Impress का प्रयोग करते है ।

4.Drawing पर कार्य करने के लिए Draw का प्रयोग करते है ।

libra office writer —

यह Word Process कम्पोनेंट है, इसका एक्सटेंशन . odtहै तथा Templete का  .ott है।

libra office Cale–

यह Spreed seets कम्पोनेंट है, इसका एक्सटेंशन . ods है तथा Templete  का . ots है।

libra office Impress —

यह Slide show  कम्पोनेंट है, इसका एक्सटेंशन . odp है तथा Templete का .otp है। यह आपको Slid show बनाने की सुविधा देता है जिसमे chart, drawing, object, text, multimedia etc.शामिल है।

Post a Comment

0 Comments