History of Computer

History Of Computer

ऐसे तो computer का इतिहास 3000 वर्ष पुराना है जब चीन में एक Calculation –Machine  Abacus का आविष्कार हुआ था , यह एक Mechanical Device था , इसके बाद अनेक अन्य  यांत्रिक मशीने गणना के लिए विकसित कि गयी । सन् 1648 में फ्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ने एक मशीन बनाया जिसका नाम  एडिग मशिन (Adding Machine) था, क्यों कि यह केवल जोड़ घटाव ही कर सकता था । इसकों हम पास्कल लाइन ( pascal line) भी कहते है।

उसके बाद चार्ल्स बैबेज ने 1833 ई. मे , एक मशिन का निर्माण किया जिसे Different Engine कहते है, इसी साल इन्होने एक और मशिन बनाया जिसे नाम (एनाटिकल इन्जन)Analitical Engine था,

और यही आधुनिक Computer का आधार बना इस लिए हम चार्लस बैबेज को कमप्यूटर विज्ञान के जनक (Father of Computer ) बोलते है।

फिर 1944 ई. मे डा. हार्वड आईकेन ने एक कंप्यूटर का निर्माण किया , जो विश्व का पहला इलेक्ट्रिक कम्पियूटर था। जिसका नाम मार्क-1 था।

फिर 1945 में एक कंप्यूटर  बनाया गया जिसका नाम ENIAC था।

ENIAC(Electronic Numerical Integrator And Computer)

दुनिया का पहला general purpose कंप्यूटर था. इसका अविष्कार J. presper eckert तथा john mauchly ने pennsylvania की यूनिवर्सिटी में किया था।

Post a Comment

0 Comments