Component of Computer in hindi

component of computer

हार्डवेयर–

हार्डवेयर Computer के Physical elements होते है जिन्हें हम देख व छू सकते है “Hardware” कहलाते है. उदाहरण के लिये Keyboard, Mouse, Monitor, Printer, इत्यादि सभी Computer hardware है और यह साफ्टवेयर की मदद से चलता है।
हार्डवेयर के भाग—

(1 ) इनपुट डिवाइस (Input device) –

Input Device वे Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं|    जैसे—    Graphics Tablets,  Camera,   Trackball, Barcode reader,  Joystick,    Keyboard, Microphone, MIDI (Musical Instrument Digital Interface) keyboar‌d,  Mouse,   Scanner, Touchpads, Pen Input, Microphone, OMR(Optical mark recognition), OCR (Optical Character Reader) ,  MICR (Magnetic Ink character reader) इत्यादि |

(2) Output Device-

Output Device वे Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer से प्राप्त  कर सकते हैं| जैसे— Monitor , Printers ,  Plotters  , Projector , Head Phone,  Visual Display Unit(VDU) इत्यादि |

सॉफ्टवेयर-

सॉफ्टवेयर, निर्देशों तथा प्रोग्राम्स का वह समूह है जो कम्प्युटर को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता हैं. Software को आप अपनी आंखों से नही देख सकते हैं. और ना ही इसे हाथ से छूआ जा सकता हैं|
Software के प्रकार–

    सिस्टम सॉफ्टवेर (System Software)
    एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
    यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)

System Software–:

इस Software के द्वारा कम्प्यूटर और उसके हार्डवेयर को नियंत्रित किया जाता है ।जैसे-windows 95,windows 98 windows Xp, windows 7, windows 10 , etc ।
Application Software–:

यह वे प्रोग्राम होते हैं. जिसका प्रयोग यूजर अपने Daily routine का कार्य करने के लिए है करता हैं, यह Software किसी ‌एक विषेश उदेश्य के पुर्ति के लिए तैयार किये जाते हैं  जैसे –notepad , word pad , m.s Office , photoshop इत्यादि |

Utility softwere–

यूटिलिटी साफ्टवेयर  को सर्विस प्रोग्राम के नाम से भी जाना जाता है. यह कम्प्युटर संसाधनों के प्रबंधन तथा सुरक्षा का कार्य करते है. जैसे, Disk cleaner , Anti Virus प्रोग्राम आदि Utility प्रोग्राम है |


Post a Comment

0 Comments